चाकसू। केन्द्र सरकार महिलाओ के हितो के लिए समर्पित है, सरकार ने जनधन खाते खोलकर महिलाओ को बैंक खाते का मालिक बनाया है, इसके साथ ही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला समूह को दिये जाने वाले दस लाख
रुपये की ऋण सीमा को बढाकर बीस लाख रुपये कर दिया है। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि देश की महिला शक्ति देश को आत्मनिर्भर बनाने में आगे आये। महिलाये पिसाई, मसाला निर्माण, सिलाई, पशुपालन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रुची के अनुसार आगे बढे जिससे उनकी व परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बने। दौसा सांसद श्रीमती जसकौर मीणा ने महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान चाकसू पर स्काईलार्क संस्था द्वारा आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम में यह बात कही। सांसद मीणा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 55 साल तक जिस पार्टी के हाथ में सत्ता रही उस पार्टी को महिलाओ व गरीबो से कोई सरोकार नही रहा। लेकिन भाजपा सरकार इन वर्गो के लिए कई योजनाऐ चला रही है, लाभान्वित और पार्टी कार्यकर्ता इन योजनाओ का प्रचार करे और उनकी क्रियान्विति पर जोर दे। सांसद मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के इस संकट में केन्द्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई है जिसमे एक लाख करोड रुपये का बजट महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रखा गया है। इसके साथ ही सरकार ने मिट्टी का कार्य करने वाले, चमडे का कार्य करने वाले, हैयर ड्रेसर का कार्य करने वालो सहित कई वर्ग के लघु व्यापारियो व उद्यमियो के लिए अनेको योजनाऐ चला रखी है जिनका फायदा उठाकर वह अपने व्यवसाय को आगे बढा सकते है। इससे पहले सांसद जसकौर मीना बाईपास स्थित श्री कामधेनु गोशाला पहुॅची और वहॉ का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया एवं गोशाला के विकास हेतु आवश्यक सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया। नगर पालिका के पास भारतीय जनता पार्टी चाकसू के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला एवं तस्वीर भेंट कर सांसद जसकौर मीणा का भव्य स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचने पर स्काईलार्क संस्था की डायरेक्टर श्रीमती सुमन कुमावत द्वारा सांसद महोदया एवं आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पमाला भेट कर स्वागत किया गया। संस्था की डायरेक्टर सुमन कुमावत ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे संस्था के कार्यो से सांसद मीना को अवगत करवाया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, विधायक प्रत्याशी रामावतार बैरवा, पूर्व प्रधान जगदीश खींची, महामंत्री विनोद राजोरिया, किसान मोर्चा से भेरुलाल चौधरी, रामबाबू गौडीवाल, आईटी सेल संयोजक रवि प्रकाश शर्मा, राहुल गुप्ता, गौ सेवा परिवार के रामावतार सैनी, बुद्धिप्रकाश जी, लालाराम जी, मोहित अग्रवाल सहित बडी संख्या में समूह की महिलाऐं मौजूद रही।