बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
46

दूदू। दूदू थाना पुलिस ने महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दूदू थाना पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी श्योजीराम पुत्र भोमाराम जाति जाट निवासी सुनाडिया पुलिस थाना दूदू को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मणदास स्वामी ने बताया कि एक महिला ने आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना दूदू पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी द्वारा बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके साथ ही
आरोपी महिला से निरन्तर सम्बंध बनाता रहा और इस मामले मे किसी को बताने पर बच्चों सहित जान से मारने की धमकियाँ देने लगा। पुलिस द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाये जाने पर वृत्ताधिकारी देवेन्द्र सिहं के नेतृत्व मे थाना धिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि आरोपी श्योजीराम पुत्र भोमाराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी सुनाडिया थाना दूदू को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आरोपी से हर पहलू पर गहनता से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here