जयपुर । कांग्रेस विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खाद्यमंत्री रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का फैसला हुआ है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ दोनों पदों से हटा दिया है। उन्होंने कहा, पिछले 72 घंटों के दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व के तहत कांग्रेस नेताओं ने पायलट और उनके खेमे के अन्य मंत्रियों और विधायकों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की। कांग्रेस नेतृत्व ने पायलट से कई बार बात करने की कोशिश की। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने भी कई बार उनसे बात की, लेकिन वह बैठक में नहीं आए। विधायक दल की बैठक में पायलट गुट के विधायकों का इंतजार किया गया, लेकिन पायलट समेत अन्य विधायकों के नहीं आने पर विधायक दल की बैठक में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया गया।
सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया – डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद से हटाने जाने पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं। वहीं विश्वेंद्र सिंह ने भी लिखा है कि वह दिन जिसका वादा है, जो लौह-ए-अज़ल मे लिखा है… हम देखेंगे।