जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए पीसीसी चीफ के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा के नाम पर ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा नए पीसीसी चीफ होंगे। साथ ही सभी विधायकों ने हाथ ऊठाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विश्वास जताया है। डोटासरा अब राजस्थान के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होंगे।