मुंबई। शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन को भी कोरोना हो गया है। खबरों के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। ये फैन्स और बच्चन परिवार के लिए परेशानी की बात है। अमिताभ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं अभिषेक बच्चन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।