जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास को बम से उड़ाने का धमकी भरा कॉल आने पर शुक्रवार को पुलिस महकमें में हडक़म्प मच गया। विधायकपुरी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ओमप्रकाश मातया ने बताया कि सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर पुलिस कंट्रोम रूम में कॉल आया। फोनकर्ता ने कॉल कर मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी देकर फोन काट दिया। पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से संपर्क करने का प्रयास करने पर मोबाइल नंबर बंद मिला। बम की धमकी मिलते ही पुलिस आलाधिकारियों को सूचित किया।
सीएम हाउस को बम से उड़ाने की धमका भरा कॉल आने का पता चलने पर पुलिस महकमें में हडक़म्प मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मोबाइल लोकेश व डिटेल के आधार पर कानोता थाने से एक टीम को जमवारामगढ़ रवाना किया गया। जमवारामगढ के पापड़ा गांव में सिगोलों की ढाणी निवासी लोकेश मीणा (22) को पुलिस ने धर-दबोचा। पूछताछ में उसने पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल करना स्वीकार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी लोकेश मीणा को गिरफ्तार कर मोबाइल व सिमकार्ड जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में आरोपी लोकेश मीणा के साइको होना सामने आया है।