दूदू। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दूदू थाना पुलिस ने चीनी से भरे ट्रेलर की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर मेक्डॉवेल नं.1 विस्की की सात पेटी अवैध शराब व परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रेलर जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि वृताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने चीनी से भरे ट्रेलर की आड़ में सात पेटी मेक्डॉवेल नं.1 ब्रांड की अवैध शराब को परिवहन करते हुए तीन मुलज़िमों मुखराम पुत्र हनुमान सहाय गुर्जर निवासी सेवरियों की ढाणी तन विराटनगर जिला जयपुर, राकेश पुत्र सुगाराम गुर्जर निवासी जीवा की ढाणी तन कराणा थाना बानसुर जिला अलवर, राहुल पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी तेवडी थाना विराटनगर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चीनी का ट्रेलर मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) से भर कर अजमेर जा रहा था जिसकों दूदू पुलिस ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर करीब 40 किमी. तक पीछा कर दांतरी के पास पकडनें में कामयाबी हासिल की। फिलहाल पुलिस मुलजिमों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज कर पूरे नेटवर्क को खंगालने मे जुटी हुई है। वही पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। टीम में दूदू थानाधिकारी सुरेश यादव, महेन्द्र हैड कानि., नरेन्द्र सिंह कानि., प्रहलाद कानि., जयसिंह चालक कानि. शामिल रहे।