जयपुर। प्रताप नगर स्थित आरयूएसएच अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज ने बुधवार सुबह दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट से छलांग लगाकर जान दे दी। बुजुर्ग के आत्महत्या को लेकर अस्पताल प्रशासन और वहां मौजूद लोगों में हडक़म्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा का रहने वाले कैलाश चन्द शर्मा (78) पुत्र कन्हैया लाल आरयूएसएच अस्पताल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कावंटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सात जुलाई को उसे आरयूएसएच अस्पताल में रैफर कर दिया गया। गुर्दे संबंधी अन्य गंभीर बीमारियों से परेशान चल रहे कैलाश की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई थी। घटनाक्रम के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती कैलाश सुबह करीब 8 बजे दूसरी मंजिल पर स्थित टायलेट में गया। जहां से उसने छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में हडक़म्प मच गया। मरीज के छलांग लगाने का पता चलने पर अस्पताल प्रशासन में भी हडक़म्प मच गया। प्रशासन ने तुरंत गंभीरावस्था में उसे भर्ती किया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।