अधिशाषी अधिकारी के कार्यालय नही आने से नाराज पार्षदो ने की नगरपालिका पर तालाबंदी

0
58

चाकसू। विगत करीब दो माह से नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के नगर पालिका कार्यालय में नही आने से नाराज कुछ पार्षद बुधवार को नगर पालिका पहुॅचे और परिसर में मौजूद कर्मचारियो को बाहर निकाल कर मैन गेट पर ताला जड दिया। ताला लगाने के बाद कुछ देर तक कर्मचारी परिसर से बाहर बैठे रहे और आखिरकार अपने घरो के लिए रवाना हो गये। इस दौरान मौजूद पार्षद परमजीत सिंह ने बताया कि पालिका अधिशाषी अधिकारी विगत दो माह से कार्यालय में नही आ रहे है जिसकी शिकायत जिला स्तर तक कर रखी है बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है, अधिशाषी अधिकारी के नही आने से एक ओर जहॉ आम जनता के काम प्रभावित हो रहे है वही दूसरी ओर चाकसू का विकास अटका पडा है। पार्षद रामरतन शर्मा ने बताया कि आम जनता ने हमें अपने प्रतिनिधि के रुप में चुना है उनकी समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन जब पालिका परिसर में आते है तो यहॉ सुनवाई करने वाला कोई नही मिलता है। कस्बे में कई छोटे-छोटे कार्य अटके पडे है, राशन कार्ड बनवाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने सहित कई काम ऐसे है जिनके लिए जनता को नगर पालिका के चक्कर लगाने पड रहे है। अधिशाषी अधिकारी को फोन करते है तो वह फोन नही उठाते है और तानाशाह रवैया अपना रखा है। इस दौरान वसीम खॉन, सत्यनारायण गुर्जर,
सुरेन्द्र सांवरिया सहित पालिका में अपना कार्य करवाने आये लोग मौजूद थे।
उपखंड अधिकारी की कार्यवाही भी हवा:- बता दे कि 20 मई को भी पार्षदो ने अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियो के ड्यूटी से नदारद रहने के चलते प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चाकसू तहसीलदार व उपखंड अधिकारी ने पालिका का निरीक्षण किया था जिसमें 15 कार्मिक अनुपस्थित मिले थे। इस पर उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियो को कारण सहित स्पष्टिकरण देने हेतु नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके अब तक अधिकारी सहित कई कर्मचारियो का रवैया जस का तस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here