श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण

0
30

चाकसू । भारतीय जनता पार्टी चाकसू देहात द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम आकोडिया में बूथ नम्बर 145 पर पौधारोपण किया गया व साथ ही चाकसू देहात मंडल में 1100 पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया व हर बूथ पर पौधा वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर ने की। पूर्व विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माला पहनाकर दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर की। पूर्व विधायक बैरवा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला व मोदी सरकार की उपलब्धिया गिनाई व ग्राम आकोडिया के बालाजी मंदिर व राजकीय विद्यालय में पौधारोपण किया। पूर्व विधायक बैरवा ने सभी कार्यकर्ताओं को पौधा वितरण कर प्रत्येक पंचायत में हर बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाने के लिए आवाह्नन किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राठौर, पूर्व जिला परिषद सदस्य भोरीलाल गुर्जर, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित निमोड़िया, किसान मोर्चा अध्यक्ष नारायण चौधरी, भाजपा नेता हरिनारायण बैरवा, कौथुन सरपंच बद्रीनारायण चौधरी, विक्रमसिंह तामडिया, भामाशाह मदन शर्मा, आकोडिया जिलाआईटी संयोजक देवेंद्र शर्मा, ज्ञान चौधरी, सत्यनारायण जांगिड़, श्योजीराम उमरवाल लसाड़िया, रमेश यादव थूनी, बल्लूपुरा सरपंच रामफूल बैरवा, मोहन लाल बगडवाल, रामभजन गुर्जर,  राजू शर्मा, प्रहलाद शर्मा, रामलाल सैकड़ा, विष्णु शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here