चाकसू। भारतीय जनता पार्टी चाकसू देहात मंडल द्वारा पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर द्वारा पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ताओं के साथ उपखण्ड कार्यालय में तहसीलदार श्रीमती नीलम मीना को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वैश्विक महामारी कोरोना के साइड इफेक्ट से आम आदमी की आर्थिक रूप से हुई बदहाली को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान में जनसाधारण के तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग रखी। ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार ने भी इस विषम समय मे कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत विधुत कंपनियों को 90 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। ज्ञापन देने में पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राठोड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य भोरीलाल गुर्जर, किसान मोर्चा अध्यक्ष नारायण चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित निमोड़िया, विक्रम सिंह तामडिया, कौथुन सरपंच बद्री चौधरी, हरिनारायण बैरवा, जिला आईटी संयोजक देवेंद्र शर्मा, सत्यनारायण जांगिड़, श्योजीराम उमरवाल लसाड़िया, रमेश यादव थूनी, बल्लूपुरा सरपंच रामफूल बैरवा, मदन शर्मा, रामलाल सैकड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।