पुणे(महाराष्ट्र)। कोविड-19 के समय में मास्क अब लोगों की जरूरत बन गया है। बाजार में इस समय तरह-तरह के मास्क उपलब्ध हैं, लेकिन पुणे के एक व्यापारी का इस मामले में अंदाज ही निराला है। महाराष्ट्र के पिंपरी-चिनवाड़ शहर के रहने वाले शंकर कुराड़े ने 2.90 लाख के सोना का मास्क पहना, तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।उन्होंने स्वीकार किया इस मास्क में कई छिद्र हैं और उन्हें सांस लेने में कोई कठनाई नहीं होती है। हालांकि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि इससे कोरोना वायरस से बचाव संभव है या नहीं।