दूदू। थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है, जिसके चलते पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि गुरुवार रात गस्त के दौरान दूदू फ़्लाई ओवर से क़रीब तीन किमी की दूरी पर जयपुर से अजमेर रोड के किनारे एक अज्ञात मृतक का शव मिला है। मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है जिसके चलते पुलिस द्वारा मृतक की पहचान व उसके वारिसो की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र क़रीब 40 साल है। शरीर से दुबला पतला है और चेहरे पर हल्की दाढ़ी है। मतृक ने लाल- स्लेटी रंग की चौंखाने की टी शर्ट व गहरे मटमैले रंग का लोवर पहना हुआ है।