चेन्नई। तमिलनाडु में एनएलसी इंडिया लिमिटेड की एक थर्मल पावर यूनिट (टीपीएस -2) में बुधवार को बॉयलर में विस्फोट होने से 6 श्रमिकों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए। एनएलसी इंडिया का यह इंटीग्रेटेड माइनिंग-कम-पॉवर प्लांट तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के नेवेली में है। घायलों को एनएलसी इंडिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह एनएलसी इंडिया का दूसरा बड़ा बॉयलर ब्लास्ट है। इससे पहले मई में टीपीएस 2 में बॉयलर फटने से चार लोग मारे गए थे। कंपनी के टीपीएस 2 में 210 मेगावाट वाली सात इकाइयां हैं। बॉयलर में विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने इस दुर्घटना में 6 श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों को बतौर मुआवजा 3-3 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घाोषणा की है।