दोपहर बाद बंद हुआ चाकसू बाजार, ठेले वाले बिना डर शाम तक बेचते रहे फल सब्जी, वही गलियों में खुली रही दुकाने

0
52

चाकसू। कस्बे में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की मौजूदगी में गुरुवार को एक बजे बाद से 30 जून तक कस्बे के बाजार को पूर्ण बंद करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बंद की सख्ती से पालना करवाने के भी निर्देश दिए गए। इसके चलते मुख्य बाजार सहित टोंक रोड पर संचालित दुकाने तो दोपहर 2 बजे तक बंद हो गई लेकिन कस्बे के अंदर गलियों में चलने वाली दुकाने खुली रही। यहाँ लोग बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के झुंड में बैठे नजर आए। वही कोटखावदा मोड़ पर फल सब्जी के ठेले वाले भी देर शाम तक डटे रहे। इस दौरान ना तो ठेले वालो ने मास्क लगा रखे थे ना ही खरीददारों ने। बता दे कि संक्रमण से निपटने के लिए कस्बे के बाजार को 30 जून तक बंद कर दिया गया है, लेकिन अगर इसमे लोग प्रशासन के सहयोग में बाधा उत्पन्न करते हैं तो बंद का सार्थक परिणाम मिलना मुश्किल ही नजर आता है। इधर आमजन का कहना है कि संक्रमण के चलते प्रशासन ने जो बंद का निर्णय लिया है उसका हम समर्थन करते हैं, लेकिन प्रशासन को भी मुस्तेद होकर नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करनी चाहिए जिससे कि संक्रमण के खतरे को रोका जा सके।
मेडिकल दुकाने तीन बजे बंद – गुरुवार को चाकसू मेडिकल यूनियन ने आपसी सहमती कर कस्बे में संचालित मेडिकल की दुकाने 3 बजे तक ही खोलने का निर्णय किया। ऐसे में कस्बे में संचालित मेडिकल दुकाने 3 बजे बाद बंद नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here