कल से चाकसू कस्बे में कर्फ्यू, आवश्यक सेवाओं को छोडकर सबकुछ बंद

0
56

चाकसू। कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में कोरोना के बढते प्रकोप के चलते बुधवार को पंचायत समिति सभागार में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की मौजूदगी में उपखंड स्तर के अधिकारियों की आपात मिटिंग का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण व विधायक वेदप्रकाश सोंलकी ने इस दौरान कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मध्यनजर  अधिकारियो से रायशुमारी की। इस दौरान मौजूद चाकसू व्यापार मंडल के अध्यक्षो ने भी प्रशासन को सुझाव दिए। चर्चा के बाद बनी सहमति के पश्चात गुरुवार को दोपहर एक बजे बाद चाकसू को 30 जून तक पूर्ण रुप से बंद करने का निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार गुरुवार को दोपहर एक बजे बाद दूध, खाद्य सामग्री, मेडिकल सहित सभी आवश्यक सेवाओं की दुकाने भी 30 जून तक बंद रखने पर सहमति बनी। वही संदिग्ध लोगो सहित बाहर से आने वाले प्रवासियो के ठहरने के लिए जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन सेन्टर बनाने पर सहमति बनी। विधायक वेदप्रकाश सोंलकी ने कहा कि इस दौरान लोगो को दवा, राशन दूध की परेशानी नही हो इसके लिए पास जारी किये जायेगे। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने आमजन से अपील की है कि वह 5 दिन के लिए जरुरी राशन व आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कल 1 बजे तक कर लेवे। इस दौरान मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। मिटिंग में पुलिस अधिकारियो को गश्त बढाने व नियमो की अवहेलना करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। हालाकि मिटिंग के कुछ समय बाद उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाओ में छूट रहेगी। लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कार्य के बाहर निकला तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।  इस दौरान चाकसू तहसीलदार अर्शदीप बरार, कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, एसीपी चाकसू अर्जुनराम चौधरी,  कोटखावदा थानाधिकारी हरिसिंह, चाकसू विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी बृजेन्द्रसिंह धाकड, कृषि उपज मंडी सचिव, सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here