चाकसू में दोपहर बाद लगा अघोषित कर्फ्यू

0
55

चाकसू। कस्बे के वार्ड नं. 9 में एक ही परिवार के 8 सदस्यो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आमजन में भय व्याप्त हो गया है, जिसके चलते चाकसू में एक बार फिर मुख्य बाजार व टोेंक रोड पर दोपहर एक बजे बाद सन्नाटा दिखाई देने लगा है। कस्बे में सोमवार को एक ही परिवार के चार ओर पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमण के खतरे को देखते हुए व्यापार मंडल ने खाद्य सामग्री, कपडे, इलैक्ट्रोनिक, फूटवियर व टोंक रोड पर संचालित दुकानो को सुबह 7 से 1 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया। इसके चलते कस्बे में मंगलवार को मुख्य बाजार 1 बजे तक ही खुला और अन्य व्यापारियो ने भी स्वेच्छा से अपनी दुकाने बंद कर दी। ऐसे में मुख्य बाजार सहित टोंक रोड  पर अघोषित कर्फ्यू नजर आया। लॉकडाउन हटने के बाद कुछ दिनो से कस्बे के मुख्य बाजार सहित टोंक रोड पर संचालित दुकानो पर ग्राहको की चहल पहल शुरु हुई थी लेकिन अब यह स्थान दोपहर बाद वापस सुनसान नजर आने लगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here