AneshSharma@kotkhavda
जयपुर। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त जयपुर रीजन, जयपुर एवं सदस्य सचिव बाल श्रम टास्क फोर्स जयपुर धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून को प्रातः 9.30 से 11.00 बजे तक शासन सचिव, श्रम एवं नियोजन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा बाल श्रग उन्मूलन विषय पर विडियो कांफ्रेन्श के माध्यम से राज्य में बाल श्रम उन्मूलन हेतु समुचित प्रयास करने एवं सभी संबंधित एजेंसियों में उत्कृष्ट समन्वय पर जोर दिया गया। इस वी. सी. में शासन सचिव ने राज्य के सभी जिलों में संभावित बाल श्रम नियोजन स्थलों की पहचान करके त्वरित कार्यवाही करने के लिए एक विशेष अभियान 19 जून से चलाने के निर्देश प्रदान किये।
शासन सचिव श्रम एवं नियोजन विभाग नीरज के.पवन के निर्देशानुसार 17 जून को जयपुर के खोह नागोरियान क्षेत्र में स्थित गुलशन विहार, रहीम नगर के एक मकान में संचालित हो रहे चूड़ी कारखाने से बिहार मूल के 10
बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर नियोजक के विरूद्ध खोह नागोरियान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया एवं नियोजक को कार्य स्थल से गिरफ्तार किया गया। जयपुर जिले में बाल श्रम रोक थाम, व्यापाक प्रचार प्रसार, जन जागरूकता एवं बाल श्रम के उन्मूलन हेतु 19 जून को 4 श्रम निरीक्षको को अलग अलग क्षेत्रों में भेजकर इस अभियान की शुरूआत की गई जिनके द्वारा करीब 40 कार्यस्थलों पर सर्वे कार्य किया गया। बाल श्रम उन्मूलन हेतु स्वयंसेवी संगठनों, चाईल्ड लाईन (1098),
स्थानीय पुलिस, ए. एच.टी.यू. बाल कल्याण समिति सहित सभी एजेंसियों से समन्वय कर इस अभियान को सुव्यवस्थित रूप से चलाने का निर्णय लिया गया।