चाकसू। कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में सर्जरी के लिए आया 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हॉस्पिटल कर्मचारियों में हडकंप मच गया। वही सूचना मिलते ही चिकित्सा टीम हॉस्पिटल पहुॅची। सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने बताया कि एमडीएस स्कूल के पास, जमात वार्ड नं. 1 निवाई का रहने वाला 27 वर्षीय युवक कानसिंह सर्जरी करवाने चाकसू के निजी हॉस्पिटल आया था। सर्जरी से पूर्व जब उसकी कोरोना जांच करवाई गई तो वह पॉजिटिव निकला। अब सम्पर्क में आये लोगो की जानकारी ली जायेगी और उनको क्वारेंटाइन किया जायेगा। जानकारी में युवक के चाकसू के मारख्या में कुछ दिन रुकना भी सामने आया है।