सोते हुए चौकीदार से मारपीट कर सात लाख की शराब ले गए चोर

0
34

कोटखावदा। थाना क्षेत्र के गरुड़वासी में संचालित एक शराब की दुकान पर चोरो ने शुक्रवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चौकीदार के साथ मारपीट की ओर उसे घायल कर सात लाख सोलह हजार छ सो पैसठ रुपये की शराब पार कर ले गए। इस दौरान चोर दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर मशीन ओर डोंगल भी ले गए। थानाधिकारी हरिसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गरुड़वासी में संचालित शराब की दुकान पर काम करने वाले चौकीदार सुरेन्द्र यादव के अनुसार उसने ओर सेल्समैन मानसिंह ने रात 8 बजे दुकान बंद की। इसके बाद सेल्समैन मानसिंह अपने घर चला गया वही सुरेन्द्र दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया। रात करीब पौने तीन बजे 5-6 लोग कमरे में आये और कमरे में सो रहे सुरेन्द्र को पकड़कर उसके सिर पर लोहे के सरिए से वार किया और उसके हाथ पाँव बांध दिए। इसके बाद चोरो ने तकिए के नीचे से दुकान की चाबी निकली और दुकान से माल लेकर फरार हो गए। सुबह करीब 4 बजे जब दुकान मालिक वहाँ आया तो उसने सुरेन्द्र के हाथ पैर खोले। इसके बाद दुकान संचालक सुरज्ञान सिंह को फोन कर चोरी की सूचना दी। जिस पर दुकान संचालक ने कोटखावदा पुलिस को सूचना दी और पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे। दुकान में मौजूद स्टॉक का मिलान करने पर सात लाख सोलह हजार छ सो पैसठ रुपये का स्टॉक कम मिला। चोर अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर व डोंगल भी ले गए। चौकीदार सुरेन्द्र ने कोटखावदा थाने में चोरी व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है। वही मामले की जांच स्वयं थानाधिकारी हरिसिंह कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here