चाकसू। वार्ड नं. 9 में 65 वर्षीय मृतक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसी परिवार के तीन और सदस्यो में शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हो जाने के चलते शनिवार को स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार अर्शदीप बरार ने एरिया का दौरा किया और कोरोना पॉजिटिव मिले इलाके के पास संचालित मुख्य सब्जी मंडी व आसपास की अन्य दुकानो को दोपहर बाद बंद करवा दिया। दो माह से भी ज्यादा चले लॉकडाउन के बाद सब्जी मंडी में जहॉ लोगो की चहल पहल नजर आने लगी थी कुछ ही देर में वहॉ सन्नाटा छा गया। बता दे कि मृतका सीता देवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉलोनी को प्रशासन पहले ही सील कर चुका है।