उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश सहारण ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण

0
29

चाकसू। ईजीएस आयुक्त द्वारा महात्मा गॉँधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यो का शुक्रवार को सघन निरीक्षण व पर्यवेक्षण करने के निर्देशों के चलते उपखण्ड चाकसू के अधीन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण हेतु दलों का गठन किया गया। जिसमें विकास अधिकारी पंचायत समिति चाकसू, तहसीलदार चाकसू व कोटखावदा, अति० मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सचिव कृषि उपज मण्डी , सहायक अभियन्ता प्रथम एवं द्वितीय पंचायत समिति, सहायक अभियन्ता जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहायक अभियन्ता पूर्वी सार्वजनिक निर्माण विभाग , सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग को ग्राम पंचायत आवंटित कर उपखण्ड क्षेत्र में मनरेगा में प्रगतिगरत कार्यो का निरीक्षण करवाया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण द्वारा भी ग्राम पंचायत आकोडिया, निमोडिया एवं छांदेल कला में प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी सहारण ने कार्य निरीक्षण करते समय मॉडल तालाब खुदाई कार्य थूणी रामलक्ष्मणपुरा में कार्यस्थल पर मस्टररोल एवं माप पुस्तिका की जांच की एवं श्रमिकों को कार्य करते समय कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाकर कार्य करने, हाथों को साबुन से धोने एवं टास्क के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here