चाकसू उपखंड के महादेवपुरा में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने, मचा हडकंप

0
29

AneshSharma@kotkhavda

कोटखावदा। उपखंड के महादेवपुरा में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 6 मरीज सामने आये है। उपखंड क्षेत्र में पहली बार इतनी बडी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हडकंप मच गया और लोग सहम गये। पॉजिटिव पाये गये मरीजो में चार पुरुष, एक महिला व एक 10 वर्षीय बालक शामिल है। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोटखावदा, महादेवपुरा व चाकसू के 59 प्रवासी व स्थानीय लोगो की रेण्डम सैम्पलिंग की गई थी, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आई तो उनमे से 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग के भी हाथ पांव फूल गये और मौके पर जाकर पॉजिटिव मरीजो को हॉस्पिटलाइज किया। वही सम्पर्क में आये लोगो की स्क्रिनिंग व जानकारी जुटाना शुरु किया। डॉ. पंडित ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये मरीजो में चार महादेवपुरा, एक खेडीया की ढाणी व एक दामोदर का बास निवासी है। महादेवपुरा में जो पॉजिटिव मिले है वह दिल्ली से आये है वही दो पॉजिटिव गुजरात से आये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here