कुएं में गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौत, इंजन चलाते समय हुआ हादसा

0
49

चाकसू । उपखंड क्षेत्र के कोथून गांव में एक 20 वर्षीय युवक की इंजन चलाते समय पैर फिसल जाने से कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक छा गया और बडी घटना स्थल पर बडी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। हर कोई परिवार को ढांढस बंधा रहा था। थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोथून निवासी 20 वर्षीय युवक जीतराम चौधरी सुबह अपने खेत पर चारे की पिलाई के लिए गया था। इस दौरान जैसे ही उसने कुएं पर लगे इंजन को चालू करना चाहा तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅची और युवक को चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर आई जहॉ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभवतया कुएं में लगे लोहे के एंगल पर गिरने से जीतराम के सिर पर गहरी चोट लगने से वह पानी में डूब गया और काफी देर तक पानी में रहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया।
ट्रक चालक ने किया बचाने का प्रयास, लेकिन देर हो गई: मिली जानकारी अनुसार जिस कुएं पर यह हादसा हुआ वह कोथून बाईपास पर स्थित है। ऐसे में जब घटना हुई तो वहॉ काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये। लोगो की भीड देखकर उधर से गुजर रहा हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी ट्रक चालक महिपाल सांगवान ट्रक को रोककर मौके पर पहॅुचा और युवक के कुएं में गिरने की बात सुनते ही उसने युवक को बचाने के लिए बिना देर किए कुएं में छलांग लगा दी। थोडी देर में ग्रामीणो के सहयोग से ट्रक चालक युवक को कुएं से बाहर निकाल लाया लेकिन उसकी कोशिशो के बावजूद जीतराम की सांसे उसका साथ छोड गई। गमगीन माहौल में ग्रामीणो व प्रशासन ने चालक की बहादुरी को सराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here