चाकसू। सरकार द्वारा बुधवार को अंतरराज्यीय सीमाए सील करने के आदेश के साथ ही लोगो मे एक बार फिर से लॉक डाउन लगाए जाने की चर्चा होने लगी। संभावित लॉक डाउन की अफवाहों के चलते कस्बे सहित आस पास के इलाकों में तम्बाकू उत्पादों की रेट दुकानदारों ने अचानक बढ़ा दी और मुँह मांगे दाम वसूल किये। वही तम्बाकू उत्पादों का होलसेल व्यापार करने वाले कस्बे के व्यापारी सरकार का फैसला आते ही अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए, जिससे तम्बाकू उत्पाद खरीदने वालों की बेचैनी बढ़ गई और लोग छोटी दुकानों की ओर दौड पड़े। कुछ छोटे दुकानदारों ने माल देने से मना कर दिया तो कुछ ने ज्यादा दाम लेकर तम्बाकू उत्पाद बेचे। लोग तम्बाकू उत्पादों की रेट अचानक बढ़ जाने से इसे लॉक डाउन की संभावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। बता दे कि लॉक डाउन के दौरान तम्बाकू व्यापारियों ने तम्बाकू उत्पादों की जमकर कालाबाजारी की थी और मंहंगे दामो पर उत्पाद बेचकर जमकर चांदी कूटि थी। हालांकि प्रशासन द्वारा ऐसे मुनाफाखोर व्यापारियों पर कार्रवाई भी की गई थी लेकिन इस अनुपात में खुलेआम कालाबाजारी का जो खेल चला उसके सामने यह केवल दिखावा ही साबित हुई थी। इस मामले में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण का कहना है कि आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे, तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले होलसेलरो की ऐसी करतूत से अगर अफवाहों का माहौल बन रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करवाते हैं। इस संदर्भ में रसद व पुलिस विभाग को निर्देश जारी किये जायेंगे।