चाकसू। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्राम व शहरी क्षेत्र में स्थापित जनता क्लिनिक में स्वेच्छा से बिना मानदेय कार्य करने वाले महिला पुरुषो से स्वास्थ्य मित्र के पद पर आवेदन मांगे गये है। प्रत्येक जनता क्लिनिक पर एक महिला व एक पुरुष का चयन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। इच्छुक ग्रामीण आवेदको को आवेदन फार्म संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी व शहरी आवेदको को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा। चयनित स्वास्थ्य मित्रों को नियमानुसार मोबाईल रिचार्ज का पुनर्भरण व विभागीय बैठक में उपस्थित होने पर आवागमन का व्यय प्रदान किया जायेगा। आवेदक की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन प्रपत्र हमारी वैबसाइट पर उपलब्ध है।