बूथ कार्यकर्ता आमजन में करें सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार – पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

0
34

चाकसू। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए भाजपा ने 8 से 14 जून तक प्रदेश में बूथ सम्पर्क अभियान शुरु किया है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमजन के नाम संदेश पत्र को प्रदेश के 25 लाख घरों तक भाजपा कार्यकर्ता पहुॅचायेगें। इसी कडी में
भारतीय जनता पार्टी चाकसू देहात द्वारा अभियान का शुभारम्भ किया गया। चाकसू विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने चाकसू की निमोडिया ग्राम पंचायत स्थित भैरव जी मंदिर से कार्यक्रम की शुरुआत की और घर-घर जाकर बूथ संख्या 148 व 149 के लोगो को मोदी के संदेश पत्रक का वितरण किया। इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने गरीबो व किसानो के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाऐं चलाई है जिससे कि आमजन लाभान्वित हो सके। कोरोना महामारी के मध्यनजर सरकार ने बीस लाख करोड रुपये का पैकेज घोषित किया है ताकि हर जरुरतमंद तक सहायता पहुॅचे। बूथ स्तर के कार्यकर्ता सरकार की इन सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच प्रचार प्रसार करे ताकि लोग जागरुक हो और उनका फायदा ले सके। पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि सरकार की योजनाओ का लाभ लेने में पात्र व्यक्ति को अगर कोई विभागीय परेशानी आती है तो मुझे फोन करे, उसकी समस्या का समाधान किया जायेगा। विधायक ने इस दौरान अपील भी की और कहा कि जीवन में अगर सुखी रहना है तो आमजन सही काम करे और सही का साथ दे। इस दौरान उन्होने सरकार के लोकल को वोकल के संदेश का भी जिक्र किया और आमजन से दैनिक जीवन में लोकल उत्पादो का प्रयोग करने पर जोर दिया। बैरवा ने कहा कि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चल रही है और इसी का परिणाम है कि अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले सरकार ने देशहित में लिये है। इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर ने भी भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। साथ ही उन्हाने बताया कि बूथ स्तर के 40 हजार घरो में यह पत्रक वितरित किये जायेगें। प्रधानमंत्री मोदी ने उपलब्धियां बताने के साथ ही सहयोग के लिए किसान देश की जनता का आभार इस पत्र के माध्यम से जताया है और स्वस्थ व सुरक्षित रहने का आह्वान किया है। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया व सभी के मुंह पर मास्क लगे हुए थे। कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक किसान मोर्चा सरदार सुरेन्द्रसिंह, अध्यक्ष नारायण चौधरी,  विक्रमसिंह तामडिया, विक्रम गर्ग, भोमाराम बैरवा, अमित निमोडिया, ज्ञान चौधरी, कन्हैयालाल शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, बूथ अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, रामलाल सैकड़ा, सीताराम चौधरी, राधाकिशन शर्मा, कन्हैयालाल बैरवा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here