दूदू। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा थानाधिकारियो से की गई वीडियों कॉन्फ्रेंस में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री से संवाद किया गया। इस दौरान थानाधिकारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कोरोना लॉकडाउन के
दौरान किये गये सराहनीय कार्यों की चर्चा। गौरतलब है कि दिल्ली – मुम्बई नेशनल हाईवे का 52 किमी लम्बा एरिया
दूदू थाना क्षेत्र के तहत आता है। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की पैदल जाने की बड़ी समस्या थी परन्तु स्थानीय प्रशासन से बेहतरीन तालमेल व सहयोग प्राप्त कर लोगों को राहत सेन्टरों मे भिजवाया गया। बाहर से आने वाले व्यक्तियों व मजदूरों पर नजर रख कर होम क्वारेन्टाईन करवाने व लॉकडाउन की प्रभावी पालना के चलते दूदू थाना क्षेत्र में एक भी कोरोना केस पॉजिटिव नही आया। जिसकी वीसी में प्रशंसा हुई। वीसी के दौरान थानाधिकारी दूदू ने मुख्यमंत्री से गिरफ्तार शुदा मुलजिमों का कोविड टेस्ट कर रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया ताकि रिपोर्ट प्राप्त कर मुलजिमों को जेल भिजवाय जा सके। गौैरतलब है कि अब तक कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने में दो तीन दिन का वक्त लग जाता है तब तक मुल्जिमों को थाने में ही रखना पड़ता है। जिससे पुलिस विभाग में संक्रमण का बड़ा खतरा बना हुआ है। जिस पर मुख्यमंत्री ने वीसी में मौजूद अधिकारियों व चिकित्सा मंत्री को इस सम्बंध में निर्देश प्रदान किये। इसके अलावा थानों में सफाई के मुद्दे पर संवाद करते हुए थानाधिकारी ने सफ़ाईकर्मी का मानदेय 1800 रूपये से बढा कर कम से कम सौ रूपये प्रतिदिन करने का आग्रह किया गया, जिस पर सीएम गहलोत ने विचार करने की बात कही।