चाकसू। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने उपखण्ड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वयं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि कोरोना महामारी मानवता पर भारी पड़ रही है। इसलिए प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी आपकी और हम सब की हैं। उन्होने कहा कि पर्यावरण सम्पूर्ण जीवन का आधार है, इसलिए प्रकृति से हाथ मिलाए व ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण प्रदूषण मे काफी सुधार हुआ है। सामान्य परिस्थितियो मे भी यह स्तर बना रहे इस हेतु हम सबको गंभीर प्रयास करने होगें। उपखण्ड अधिकारी सहारण ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 पेड व नगरपालिका क्षेत्र मे 2000 पेड लगवाने का संकल्प लिया। साथ ही वन विभाग चाकसू को नर्सरी मे अधिक से अधिक पौध तैयार करने हेतु निर्देशित किया।