जयपुर। श्री विनायक सेवा संस्थान की ओर से सांगानेर के वार्ड 46 के सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। संस्थान के निदेशक आर. के. मीना ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कोरोना संकट में संक्रमण को रोकने के लिए स्वच्छता बनाए रखने के लिए आभार जताया। संस्थान की ओर से सफाईकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर दिए गए। साथ ही इस दौरान सभी सफाईकर्मियों को शीतल पेय पिलाया गया। संस्था सचिव आर. के. मीना ने बताया कि पूर्व में लॉक डाउन के दौरान संस्था की और से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को एक हजार मास्क व एक हजार पानी की बोतल भी व अन्य सामग्री भेंट की गई थी। इसके साथ ही अलसुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोजाना कॉफी पिलाने का सेवा कार्य किया गया।