उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग

0
34

चाकसू। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने कार्यालय सभागार में मानसून से पूर्व तैयारी के सम्बंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक मीटिंग ली। उपखण्ड अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुये विकास अधिकारी, नगरपालिका को अपने अधिनस्थ तालाबों, बांधों पर चेतावनी बोर्ड लगवाने व खाली कट्टे एवं मिट्टी से भरे हुये कट्टे, डीजल पम्पसेट आदि आवश्यक व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर
करने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण क्षेत्र, नगरपालिका क्षैत्र के तालाबो का भौतिक सत्यापन कर जहां तालाब टूटने की सम्भावना हो उन स्थानो पर आवश्यक व्यवस्था कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तहसील चाकसू व कोटखावदा में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित हेतु निर्देशित किया तथा वर्षा मापक यन्त्र की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। चिकित्सा विभाग को नियन्त्रण कक्ष कार्य करने के साथ ही रेपिड रेसपोन्स टीम का गठन करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। विद्युत विभाग को ढीले तारो को कसने, कनेक्शनो को टाईट करने, ट्रांसफार्मरों को जो जमीन पर पडे हुये हो उन्हे ठीक
करने तथा डी.पी. के रख रखाव आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही सहारण ने पशुपालन विभाग, सिचाई विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी आदि विभागों को अपने क्षैत्र में मानसून से पूर्व आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देशित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here