चाकसू। थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ पांच युवको द्वारा अपहरण कर व बंधक बनाकर गैगरेप करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने जानकारी देते हुए बताया कि टूमली का बास निवासी पिडिता के माता पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि पिडिता अपने भाई के साथ घर पर थी तभी कालू बागरिया सहित पांच लोग आये और घर में घूसकर भाई के साथ मारपीट कर पिडिता को उठा ले गये। इसके बाद चाकसू व निवाई में उसके साथ सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जैसे-तैसे पिडिता आरोपियो के चंगुल से निकली और परिजनो को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनो ने थाने में पहुॅचकर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है। वही मामले की जांच डीवाईएसपी सुगनचन्द पंवार कर रहे है।