कोविड-19 के दौरान परकोटा क्षेत्र में सवा लाख सेनेट्री नैपकिन का जिला प्रशासन ने किया वितरण

0
35

जयपुर। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के समय पूरे परिवार का ध्यान रखने वाली महिलाओं के लिए स्त्रीत्व की जिम्मेदारी के साथ मिली हर माह की चुनौती
को मैनेज करना पिछले दो माह काफी मुश्किल भरा रहा। लेकिन आंगनबाड़ी की सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने इस मुश्किल समय में न केवल डोर टू डोर जाकर उनका हौसला बढाया, माहवारी के दौरान स्वच्छता के बारे में
समझाइश की बल्कि जब आमतौर पर बाजार बंद थे, रामगंज के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के साथ ही गांव-गांव जाकर उन्हें निःशुल्क सेनेट्री पैड्स का वितरण भी किया।महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती उषा शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के समय बाजार आने-जाने की पाबंदी एवं संकोच के कारण कई महिलाएं अपनी इस मूलभूत जरूरत के लिए भी परेशानी का अनुभव कर रही थीं। इन दिनों में होने वाले संक्रमण की आशंका से बचाव के लिए अच्छी गुणवत्ता के नैपकिन्स मिलना उनका हक है। उन्होंने बताया कि माहवारी हर महिला के लिए चुनोती भरा समय होता है, यह अवधि शारीरिक और मानसिक रूप से हर महिला के लिए कष्टदायी होती है। ऐसी स्थिति में परिस्थिति और भी विकट तब हो जाती है जब आवश्यकता के समय महिला के पास सेनेटरी नैपकिन ना हो और उसे मजबूरी में अस्वच्छ तरीकों का इस्तेमाल करना पड़े, ग्रामीण और निम्न आयवर्ग की महिलाएं, बालिकाएं संकोचवश अपनी इस मूलभूत आवश्यकता को बता नहीं पाती है, परिणाम
स्वरूप अस्वच्छ तरीकों को अपनाते हुए भी बीमार पड़ जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से दो माह में करीब सवा लाख पैड्स का वितरण जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। कोविड-19 करोना महामारी के संकट
भरे समय में भी रामगंज जैसे कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मानदेय कर्मियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर महिलाओं एवं बालिकाओ को महावारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। साथ ही कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओ किशोरी बालिकाओ को जिला प्रशासन के सहयोग से घर-घर जाकर सैनेट्री नैपकिन का वितरण भी
किया गया। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर के अलावा दूदू, सांभर, शाहपुरा, कोटपूतली के ग्रामीण शहरी
क्षेत्रो, जयपुर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों, विद्याधर नगर अंबाबाड़ी में चार हजार से अधिक सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए। कुल मिलाकर विभिन्न श्रेत्रो में 1 लाख 20 हजार से अधिक सैनेटरी नैपकिन्स का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत मानदेय कर्मियों को प्रो बॉडी बैलेंस लिमिटेड जयपुर एवं यूनिचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जयपुर, परी ब्राड, इंदौर द्वारा सेनेट्री नैपकिन उपलब्ध करवाये गये।जनजागरूकता के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस
श्रीमती उषा शर्मा ने बताया कि जिले में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस जनजागरूकता के साथ मनाया गया। विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया कि सेनेटरी नैपकिन हर महिला की एक
मूलभूत आवश्यकता है। इस कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूक करने की एक पहल करते हुए मानदेय कर्मियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही उन्हें अपने आसपास की कम से कम 10 महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओ को महावारी के समय व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और सेनेटरी
नैपकिन का उपयोग करने के बारे में संदेश देने को कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here