चाकसू । भाजपा विधानसभा प्रत्याक्षी रामवतार बैरवा व नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सेनी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने कोविड-19 माहमारी से परेशान आम जनता को राहत पहुंचाने हेतु बिजली के 3 माह के बिल को माफ करवाने के लिये मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी ओपी साहरण को सोपा। ज्ञापन मे बताया कि कोराना महामारी के चलते लगाए गए लोक डाउन में जनता की आर्थिक स्थित बहुत कमजोर हो गयी है। इसलिये मार्च ,अप्रेल व मई के 3 माह के बिजली के बिलों को राज्य सरकार माफ करे जिससे जनता को राहत मिल सके ।इस मोके पर पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अमित बाहेती , महामंत्री विनोद राजोरिया , मीडिया प्रभारी राम बाबू गोडीवाल ,भाजपा कार्यकर्ता फूलचंद महावर आदि मौजूद रहे।