चाकसू। मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिले, इसके लिए सरकार जहां कटिबद्ध हैं, वहीं चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के कार्यों की नियमित देखरेख व मॉनिटरिंग कर रहे है। रविवार को विधायक द्वारा ग्राम पंचायत छांदेल कलां, रामनिवास व सांवलिया में नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। वहीं श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने की अपील की। नवगठित सांवलिया पंचायत में बंद पडे मनरेगा कार्यों को हाथों हाथ शुरू करवाया गया। इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद वी डी ओ ब्रजेन्द्रसिंह धाकड़ को निर्देशित कर बंद पडे मनरेगा कार्यों को हाथों हाथ शुरू करवाने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के किट, मास्क व सेनेटाइजर आदि का भी वितरण किया। गौरतलब है कि राजस्थान मनरेगा योजना में रोजगार देने में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में बाहर से जो प्रवासी श्रमिक आये हैं उनके जॉब कार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सहित वी डी ओ बृजेंद्र सिंह धाकड व समाजसेवी बंटी पारीक, अवध शर्मा आदि उपस्थित रहे।