भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की समझी पीडा, भामाशाह ने बांधे 21 परिण्डे

0
31

चाकसू। कोरोना के चलते जहां जनता त्रस्त है, वही पशु एवं पक्षी भी तेज गर्मी से बेहाल है। इन बेजुबां जीवों के लिये  भामाशाह आगे आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में विद्या वाटिका पब्लिक स्कूल के संचालक समाजसेवी भामाशाह कैलाश गुर्जर द्वारा देवनारायण कॉलोनी में बेजुबान पक्षियों के लिये 21 परिण्डे बांध कर उक्त स्थानों के सेवकों को इनमें नियमित पानी एवं दाना डालने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं महिलाओं ने भी पक्षियों के लिये दाने पानी
की सुविधा मुहैया करवाने का प्रण लिया। भामाशाह कैलाश गुर्जर ने बेजुबान पक्षियों के लिए 21 परिंडे बांध कर मौसम के अनुकूल छायादार 5 नये पेड़ लगाने की योजना बनाई है। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया।इस दौरान सोनू भड़ाना, शौकीन खटाना, आरिफ खान, हीरालाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here