अनूठी पहल – वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों से बनाया मास्क

0
39

जयपुर । कोरोना कर्मवीरों को संक्रमण से बचाने के लिए उदयपुर की सीमा उपाध्याय ने अनूठी पहल की है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्धक महेश उपाध्याय की धर्मपत्नी सीमा उपाध्याय ने पानी और कोल्ड ड्रिंक की इस्तेमाल की हुई बोतलों से मास्क बनाया है। उनके इस अनूठे प्रयोग से जहां एक ओर कोरोना संक्रमण से बचाव हो रहा है वहीं वेस्ट प्लास्टिक के दोबारा रचनात्मक उपयोग का संदेश भी मिला है। सीमा उपाध्याय ने बताया कि यह मास्क पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे बनाने में कोई खर्च भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यह मास्क उन्होंने राजस्थान रोडवेज के उन ड्राइवर और कंडक्टर की सुरक्षा के लिए बनाए हैं जो देश मे कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र महाराष्ट्र में श्रमिकों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उदयपुर में कलेक्ट्रेट में उन्होंने यह मास्क रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से अन्य राज्यों को श्रमिक ले जाने वाली टीम के सदस्यों को बांटे। श्रीमती उपाध्याय ने बताया कि आगे भी वे इस तरह के प्रयास करती रहेंगी ताकि राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी अपनी ड्यूटी सुरक्षित रूप से कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here