चाकसू। उपखंड क्षेत्र चाकसू के ग्राम निमोड़िया में कोरोना योद्धाओ के रूप में कार्य कर रहे कार्मिकों का स्थानीय निवासीयों व युवा नेता भामाशाह अमित निमोड़िया द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए उनका सम्मान किया गया। पंचायत स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम पर प्रिंसिपल ज्ञान सिंह मीणा, चंद्रशेखर शर्मा, बीएलओ नानगराम कोली, प्रकाश कुमार, भोंरीलाल, दीनदयाल शर्मा, सुरेश शर्मा, मिथिलेश सिंह, पुष्पा जांगिड़, उर्मिला मीणा, नितेश मीणा, सुरेंद्र मोहन, सुरेश शर्मा ग्राम विकास अधिकारी रामफूल सैनी समेत 25 कार्मिकों का पुष्प वर्षा करते हुए दुपट्टा ओढ़ाकर, धूप से बचने के लिए छाता व हाथों को बार-बार सेनीटाइज करने हेतु सैनिटाइजर देकर सम्मान किया गया। इस दौरान दिनेश प्रजापत, विष्णु शर्मा, रामलाल आदि मौजूद थे।