चाकसू। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन को करीब दो माह का समय होने वाला है। लॉकडाउन के चलते श्रमिको व मजदूरो का रोजगार छिन गया है और कई परिवारो के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। हालाकि लॉकडाउन-4 में सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काफी छूट प्रदान की गई है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। इन सबके बीच भामाशाह जरुरतमंद लोगो को राहत पहुॅचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। करीब दो माह का समय गुजर जाने के बावजूद भामाशाहो का हौसला कम नही हुआ है और दिल में एक ही जज्बा है कि कोई भी जरुरतमंद भूखा नही रहे। भारतीय जनता पार्टी चाकसू देहात के द्वारा देहात मंडल की 27 पंचायतों में जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री के 1100 किट व सुरक्षा किट बांटने का निर्णय लिया गया है। इस किट में आटा, तेल, दाल, साबुन व मास्क शामिल है। देहात मंडल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओ व सक्षम ग्रामीणो के सहयोग से खाद्य सामग्री इकट्ठा की गई है और कार्यकर्ताओ के माध्यम से मंडल की सभी ग्राम पंचायतो के जरुरतमंदो तक इसे पहुॅचाया जा रहा है। अब तक निमोडिया, आकोडिया, शिवदासपुरा, बरखेडा, बल्लूपुरा, बाडापदमपुरा, करेडा, टूमली का बास, सवाई माधोसिंहपुरा, थली, टूटोली, कुम्हारियावास, कौथून, गिरधारीलालपुरा में राशन सामग्री व सुरक्षा किट बांटे जा चुके है। इस कार्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, किसान मोर्चा के विधानसभा प्रभारी सरदार सुरेंद्रसिंह, वयोवृद्ध नेता हरिनारायण बैरवा, युवा नेता अमित निमोड़िया, कौथुन सरपंच बद्रीनारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह तामड़िया, नारायण चौधरी लदाना, मदन आकोडिया, सेवत सिंह चंदलाई,
सुरेंद्र बैरवा, प्रहलाद बाजडोली, ज्ञान चौधरी, शंकर यादव सहित कई कार्यकर्ता सहयोग प्रदान कर रहे है।