स्वास्थ्य टीम ने मुम्बई व जोधपुर से घर लौटे 34 लोगो के कोरोना जांच सेम्पल लिए

0
33

Anesh Sharma@khabarmuddeki

कोटखावदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखावदा की मेडिकल टीम द्वारा बाहर से आये हुए लोगो के कोरोना टेस्ट के
सेम्पल एकत्रित किये गये । मेडिकल टीम में डॉ. बृजमोहन मीना, लेब टेक्निशियन जगदीश बलाई, लैब सहायक घनश्याम मल्होत्रा, रामबिलास गुर्जर कंप्यूटर ऑपरेटर अमित बजाज शामिल रहे। इनके द्वारा मुम्बई व जोधपुर से अपने घर आये 34 लोगो का कोरोना सेम्पल कलेक्ट किया गया। इनमें 19 महिलाऐं, 14 पुरुष व एक बालिका शामिल है।
सभी सेम्पल को जांच के लिए एमएसएस मेडिकल कॉलेज जयपुर भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here