AneshSharma@khabarmuddeki
कोटखावदा। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन होने से कई लोग बेरोजगार हो गये। ऐसे में कोटखावदा कस्बे में संचालित राधे मित्र मंडली द्वारा लॉकडाउन के समय मे जरूरतमंद लोगों को जनसहयोग से राहत सामग्री एवं सुखी राशन सामग्री वितरित की गई। राधे मित्र मंडल द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरुरतमंदो की सेवा का बीडा उठाया गया
और बडी संख्या में जरुरतमंदो को राहत प्रदान की। मंडल के सदस्य सुरेश माली, नमोनारायण मीणा, हरिओम मीणा, दीपक जांगिड़,संजीव कुमार नैनिवाल, परमेश शर्मा,प्रकाश माली दिन रात सेवा कार्य में जुटे रहे और यह सेवा अब तक जारी है। मंडल की सेवा भावना को देखकर गुरुवार को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी कार्यकर्ताओ से मिले और उनके प्रयासो की सराहना की। इस दौरान विधायक सोलंकी ने राधे मित्र मंडली के कार्यकर्ताओं को मास्क, सेनेटाइजर सहित ड्रेस प्रदान की और उनकी हौसला अफजाई की।