नई दिल्ली । पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के चलते दिल्ली स्थित कृषि भवन को सैनिटाइज करने के लिए दो दिनों तक बंद रखा गया है। कृषि भवन में पशुपालन डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय के साथ-साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंजायती राज मंत्रालय, और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के दफ्तर हैं। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव एक मामला पाए जाने के बाद सैनिटाइजेशन के लिए कृषि भवन स्थित उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग का दफ्तर 19 और 20 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने आदेश में कहा कि इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी घर से काम करेंगे और टेलीफोन या मोबाइल पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे।