उत्तर प्रदेश (औरैया)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह मिनी ट्रक और एक ट्रॉली के बीच हुई एक भीषण टक्कर में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे कि लॉकडाउन के बाद प्रवासी श्रमिक व मजदूरो के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। ऐसे में यह वर्ग बडी संख्या में पैदल या निजी साधनो से अपने घर पहुॅच रहे है। कुछ दिनो पूर्व औरंगाबाद में भी पटरी पर सो रहे प्रवासियों को मालगाडी ने कुचल दिया था, जिसमें 15 प्रवासी मजदूरो की मौत हो गई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली पुलिस सर्ल के तहत मिहौली में यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब ट्रॉली यहां खड़े एक मिनी ट्रक में जा घुसी। सूत्रों के अनुसार, ट्रॉली में 81 प्रवासी मजदूर सवार थे, जो फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा, दुर्घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और
इन्हें इटावा के सैफई स्थित पीजीआई में स्थानांतरित किया जा रहा है।