जयपुर। टेक्सी कैब सेवा प्रदान करने वाली कैब एग्रीगेटर कम्पनी उबर ने अपने जत्थे में शामिल 14 वाहनों को चिकित्सा विभाग की टीम को समर्पित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डाॅ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि उबर कंपनी ने जयपुर प्रथम क्षेत्र में 14 वाहनों की सेवा निःशुल्क प्रस्तुत की है। इन वाहनों से चिकित्सा विभाग की सेम्पलिंग में काम करने वाली टीमों को उनके गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ.शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा यह सेवा निःशुल्क दी जाएगी। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई में आमजन, स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ ही कारर्पोरेट संस्थाएं भी स्वेच्छा से सेवा देने के लिए आगे आ रहे हैं, यह एक अच्छा संकेत है।