नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जो हालात उत्पन्न हुए है उनको अवसर बनाने की बात पर जोर दिया। उन्होने कहा कि हम हमें लोकल के लिए वोकल बनना होगा। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी की अपील का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय की तरफ से निर्णय लिया है कि सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीन में अब केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री होगी। गृह मंत्रालय का यह आदेश पूरे देश में एक जून से लागू होगा।