चाकसू। “चाकसू वासियों का अन्न चाकसू वासियों के लिए,” मिशन के तहत चाकसू के किसान भाईयों ने चाकसू कृषि उपज मंडी के चेयरमैन हरिनारायण चौधरी को 100 क्विंटल गेहूं का अन्नदान किया है। गेंहूं की पिसाई करवाकर बुधवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को 1000 कट्टे आटे के सभी किसान भाईयों व युवा साथियों के सामने मंडी के चेयरमैन हरिनारायण चौधरी के नेतृत्व में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को सुपुर्द किये गए। बता दे कि विधायक सोलंकी का ध्येय है कि क्षेत्र में एक भी जरूरतमंद व्यक्ति व परिवार भूख से वंचित न रहे इसके लिए लॉक डाउन की शुरुआत से ही चाकसू में सबकी रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिसमे विधायक सोलंकी के साथ ही भामाशाहो का भरपूर सहयोग मिल रहा है ओर जरूरतमंदों को दोनों समय का खाना पहुँचाया जा रहा है। इसके साथ ही विधायक द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर व साबुन सहित जन-जन तक कोरोना से बचाव के साधन उपलब्ध कराए गए है। इन सबके बीच चाकसू क्षेत्र के किसानों ने भी ठाना कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसी उद्देश्य को लेकर किसानों ने अन्नदान मिशन चलाकर 100 क्विंटल गेहूं इकट्ठे किए ओर कृषि मंडी चैयरमेन हरिनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को संपूर्ण गेंहूं की पिसाई कराकर जरूरतमंदों में बांटने के लिए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को 1000 आटे के कट्टे सुपुर्द किए । इस दौरान जगदीश कस्वां पूर्व सरपंच, विष्णु तिवाड़ी, राधकिशन कस्वां, अंबालाल चौधरी, गणेश जोशी रूपवास, रामगोपाल खींची, कुम्हारियावास, घनश्याम यादव सेवापुरा, भगवान , राजाराम बरबाण, कालूराम शर्मा, रामजीलाल, बालजी, प्रकाशजी, श्योजीराम चौधरी, लालाराम रूंडला, गौरीशंकर बागडा, बजरंग गौरा, शंकर गौरा, सूजाराम चौधरी, कालूराम खरबास, शंकर गौरा, रामधन चलावरिया, रामेश्वर धायल, मूलजी धायल, भोलूराम धायल, गोपाल धायल, धर्मराज धायल, तामडिया, कमलेश गौरा, नरेन्द्र पूनियां, हेमराज चलावरिया, तामडिया, देवगांव, भादीपुरा, सरस्वतीपुरा, रूपवास, कीरतपुरा, सवाई जयसिंह पुरा, तितरिया, सदारामपुरा, गोरधनपुरा, बाजडोली, रामपुरावास आदि गांवों के किसान मौजूद रहे।