नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग, कुटीर व लघु उद्योग जगत के लिए यह घोषणा की है। ये पेकेज भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है। मोदी के संबोधन में यह तय हो गया कि लॉक डाउन 17 मई के आगे भी जारी रहेगा। मोदी ने कहा कोरोना संकट से बड़ी बड़ी व्यवस्था हिल गई है। संकट के दौर में भारत को आगे बढ़ाना जरूरी। हर भारतवासी को लोकल बनना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 18 मई से लॉक डाउन -4 लागू होगा ओर यह नए रंग रूप वाला होगा।