शीतला शेल्टर हाउस में ठहरे 51 प्रवासी श्रमिक बस से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना – ओमप्रकाश सहारण

0
34

चाकसू। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने के कारण कोरोना के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने हेतु चाकसू उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण द्वारा कोरोना वायरस ( कोविड – 19 ) पर प्रभावी तरीके से रोकथाम करने हेतु उपखण्ड कार्यालय मे मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र में कार्यरत सभी सेक्टर अधिकारियो की मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान उनके क्षेत्र मे आने वाले प्रत्येक प्रवासी की स्कैनिंग करवाने तथा होम क्वारंटाईन कर उनके मोबाईल मे राजकोविड एप्प / आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कर उनके निवास स्थान के लेंगेटयूड / लिटीटयूड की सूचना प्रतिदिन उपखण्ड कार्यालय में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया है। उपखण्ड अधिकारी सहारण की अध्यक्षता मे वी . सी . का आयोजन कर प्रत्येक ग्राम पंचायत के कोर ग्रुप / निरीक्षण दल से वी . सी के माध्यम से कोविड – 19 की रोकथाम के लिये किये गये कार्य की समीक्षा की गई तथा अपने – अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी चैक पोस्ट से तथा सम्बंधित सेक्टर ऑफिसर से जिला कार्यालय से प्राप्त ऑनलाईन इनवार्ड / आउट वार्ड की सूचना प्राप्त कर उनको अविलम्ब होम क्वारंटाईन करने हेतु निर्देशित किया गया। वही उपखण्ड अधिकारी सहारण ने बताया कि शेल्टर हाउस शीतला माता चाकसू मे ठहरे हुये जम्मूकश्मीर के 51 प्रवासी श्रमिको को मंगलवार को बस द्वारा जम्मू – कश्मीर के लिये रवाना कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here