चाकसू। थाना पुलिस ने प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद बेचने की फिराक में घूम रहे दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया ने जानकारी देते हुए बताया कि शीतला रोड़ पर झरनियो के पास दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास स्पेशल बीड़ी के 15 पुड़े मिले। जिस पर बीड़ी के बंडल जप्त कर कानाराम गुर्जर निवासी लखावास व रामभजन मीणा निवासी हुकण को गिरफ्तार किया गया है।