चाकसू। रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे हम किसी अपने या अनजान के जीवन को बचा सकते हैं। रक्त किसी भी जगह उत्पन्न नही किया जाता। यह मानव शरीर मे स्वतः ही निर्मित होता है और निश्चित समय अंतराल पर जितना हम इसको बाहर निकालते हैं उतना ही हमारा शरीर चुस्त और दुरुस्त तो होता ही है साथ ही हमारा रक्त किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने के काम भी आता है। रेनवाल मांझी में एमविंस एकेडमी में आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा कही गई। कोरोना महामारी से बचाव के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में 81 यूनिट रक्त दानदाताओ से संग्रहित किया गया। सोलंकी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया
और कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल की टीम ने रक्तदाताओं का ब्लड कलेक्शन किया। इस दौरान
श्योजीराम सिंघानिया, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, कैलाश चौधरी, हजारी चौधरी, अवध शर्मा
सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।